द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसा तब हुआ जब एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए तालाब में गिर गई। इस हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बेटों की मौत हो गई।
घटना के बारे में जानकारी मिल रही है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हुआ। यह परिवार बिहार शरीफ से श्राद्धकर्म में भाग लेकर अपने घर गया के खिजर सराय थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव लौट रहा था। उसी दौरान गया के वजीरगंज थाना अंतर्गत दक्षिन गांव के फोरलेन बाईपास के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए तालाब में गिर गई।
इस हादसे में शशि कुमार (43 वर्ष), उनकी पत्नी रिंकी देवी (40 वर्ष), और उनके दो बेटे सुमित आनंद (17 वर्ष) और बालकृष्ण (5 वर्ष) की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खिजर सराय के शहबाजपुर गांव में शशि कुमार के परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, ड्राइवर की जान बच गई। वजीरगंज थाना के थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि बीती रात एक स्कॉर्पियो तालाब में गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शशि कुमार, उनकी पत्नी रिंकी देवी, और उनके दोनों बेटे सुमित और बालकृष्ण के रूप में हुई है। यह हादसा एक छोटे खुशहाल परिवार के लिए एक बड़ा आघात बनकर सामने आया है, और यह परिवार अब हमेशा के लिए टूट चुका है।