logo

दिल्ली में होगी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे करेंगे संबोधित  

KHARGE3.jpg

दिल्ली
 कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की आगामी बैठक को लेकर पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। ये बैठक दिल्ली में होगी। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व और जिला स्तर के प्रमुख सदस्य शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करना, संगठन को मजबूत करना, पार्टी की नई योजनाओं पर चर्चा करना और जिला स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करना है। बैठक को अन्य नेताओं के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी संबोधित करेंगे। 


बैठक में ये लोग होंगे शामिल - 
• कांग्रेस (AICC) के वरिष्ठ प्रतिनिधि और जिला अध्यक्ष
• संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी
• अन्य सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता
बैठक 04 अप्रैल 2025 को, शाम 03:00 बजे दिल्ली के इंदिरा भवन में आयोजित की जायेगा। साथ ही, बैठक से संबंधित सभी विवरण और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उपस्थित सदस्यों से समय की पाबंदी और सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है। अधिक जानकारी और स्पष्टीकरण के लिए DCC कार्यालय से संपर्क करने के लिए फोन नंबर 8585906030 जारी किया गया है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest