logo

रांची विवि का 38वां दीक्षांत समारोह, स्टूडेंट्स को 3 से 5 मार्च तक मिलेगा गेट पास और अंग वस्त्र 

ru2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर सामने आयी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि अंग वस्त्र और गेट पास 3 से 5 मार्च तक वितरित किए जाएंगे। इस दौरान विद्यार्थी अपने आवेदन शुल्क की प्राप्ति रसीद, प्रवेश पत्र, अंक पत्र की प्रति और विशेष परिणाम वाले (डीएससी/डिलीट/एचडी) विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा परिणाम की प्रति दिखाकर अंग वस्त्र और गेट पास प्राप्त कर सकते हैं। विवि की ओर से विद्यार्थियों से कहा गया है कि सभी निर्धारित समय पर अपने गेट पास और अंग वस्त्र प्राप्त करने के लिए काउंटर पर उपस्थित हो जाएं।

यहां बनाए गए काउंटर
बताया गया कि रांची विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग और केंद्रीय पुस्तकालय मोरहाबादी परिसर में अंग वस्त्र और गेट पास वितरण के लिए काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटरों पर दिन के 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विद्यार्थियों को अंग वस्त्र और गेट पास प्रदान किए जाएंगे। कॉमर्स विभाग में 1 से 5 तक काउंटर होंगे, जबकि 6 से 10 काउंटर केंद्रीय पुस्तकालय में स्थापित किए गए हैं। 63 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
जानकारी हो कि इस समारोह में 63 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिलेगा, जिन्हें काउंटर नंबर 1 से अपना पास और अंग वस्त्र प्राप्त होगा। वहीं, 237 विद्यार्थियों के लिए, जो डीएससी/डिलीट/एचडी, मास्टर ऑफ लॉ और एमफिल के हैं, काउंटर नंबर 2 पर पास और अंग वस्त्र मिलेंगे। 

इन काउंटरों पर मिलेंगे विद्यार्थियों को अंग वस्त्र और गेट पास:
- मास्टर ऑफ साइंस के 533 विद्यार्थी – काउंटर नंबर 3
- वोकेशनल के 565 विद्यार्थी – काउंटर नंबर 4
- मास्टर्स ऑफ कॉमर्स के 551 विद्यार्थी – काउंटर नंबर 5
- मास्टर ऑफ आर्ट्स (मानव शास्त्र, बंगाली, इकोनॉमिक्स, और अंग्रेजी) के 453 विद्यार्थी – काउंटर नंबर 6
- मास्टर ऑफ आर्ट्स (ज्योग्राफी) के 436 विद्यार्थी – काउंटर नंबर 7
- मास्टर ऑफ आर्ट्स (हो, होम साइंस, खड़िया, खोरठा, कुरमाली, कुड़ुख, मुंडारी, नागपुरी पंचपरगनिया, इतिहास) के 486 विद्यार्थी – काउंटर नंबर 8
- मास्टर ऑफ आर्ट्स (पॉलीटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, संथाली, सोशियोलॉजी, उर्दू) के 411 विद्यार्थी – काउंटर नंबर 9

Tags - Ranchi University 38th Convocation Gate Pass & Robes Jharkhand News Latest News Breaking News