logo

दुमका में छड़ लदा ट्रैक्टर पलटा, दबने से 2 युवकों की मौत 

TRACTOR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
दुमका जिले के सरैयाहाट-गादीझोपा मुख्य सड़क पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। चंपागढ़ के पास छड़ लदा ट्रैक्टर पलटने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गादीझोपा गांव के हीरा चौधरी का ट्रैक्टर लोहे के छड़ लेकर सरैयाहाट जा रहा था। रास्ते में चंपागढ़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। ट्रैक्टर पर बैठे 2 युवक नीचे गिर गए और छड़ के नीचे दब गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।  

मृतकों की पहचान 20 वर्षीय जीतलाल टुडू और 21 वर्षीय महेश सोरेन के रूप में हुई है। महेश सोरेन अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रैक्टर पलटने की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी ताराचंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया। ट्रैक्टर और छड़ को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी। साथ पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Dumka News Dumka Latest News Tractor overturned 2 died