logo

राजभवन घेरने जा रहे सहायक पुलिसकर्मियों को मोरहाबादी में ही रोका गया

sahayak3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
रांची के मोरहाबादी मैदान में पिछले 15 दिनों से आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मी आज राजभवन घेराव करने जा रहे थे। तभी उनको मोरहाबादी के पास बैरेकेडिंग लगाकर रोक दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सहायक पुलिसकर्मी कह रहे हैं कि वह राजभवन तक जरूर पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाएंगे। सहायक पुलिसकर्मियों की मांग है कि पिछले 7 साल से जो सिर्फ 10 हजार रुपये उन्हें मिलता है उसमें बढ़ोतरी हो। साथ ही 8 सूत्री जो मांग है उसपर सरकार विचार करे और जल्द से जल्द उसे माने।

 
आपको बता दें कि पिछले तीन साल से हर एक बार सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान में आंदोलन करने पहुंचते हैं लेकिन उनको आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है। फिलहाल मोरहाबादी मैदान के पास वाटर कैनन लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि रघुवर दास की सरकार में इन सहायक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हुई थी। 

Tags - Assistant Policemen Morhabadi Maidan Movement Workers Assistant Police Movement Raj Bhavan Gherao