logo

पलामू में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति चोरी, कल ही स्थापित की गई थी

वपगस.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरारपर गांव में डॉ भीम राव अंबेडकर की मूर्ति चोरी का मामला सामने आया है। यह प्रतिमा अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को स्थापित की गई थी। प्रतिमा गायब होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। मामले में एक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि प्रतिमा स्थापना के समय ही भूमि को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। कुछ स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी। प्रशासन ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया था, लेकिन रात में ही प्रतिमा गायब कर दी गई। इधर, स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रतिमा चोरों की गिरफ्तारी और उसी स्थान पर प्रतिमा की पुनर्स्थापना की मांग की है। कुछ देर बाद लोगों ने जाम हटा दिया।