द फॉलोअप डेस्क
नेता प्रतिप्रक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री से चर्चा के दौरान प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों, विकास कार्यों और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को प्रगति के नए आयाम देने के लिए हम सभी संकल्पित हैं।