logo

बैंकों की हड़ताल टली, अब 24 और 25 मार्च को खुले रहेंगे सारे बैंक 

BANKKK.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। 24 और 25 मार्च को होने वाली देशव्यापी बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने यह फैसला सरकार और बैंक यूनियनों के बीच हुई बैठक के बाद लिया है। शुक्रवार को नई दिल्ली में मुख्य श्रमायुक्त की मध्यस्थता में एक बैठक हुई, जिसमें वित्त मंत्रालय और बैंक यूनियनों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई। वित्त मंत्री और वित्त सचिव ने यूनियनों को उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया, जिसके बाद हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और वित्तीय सेवा विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। 

अब 24-25 मार्च को बैंकिंग सेवाएं रहेंगी सामान्य 
हड़ताल स्थगित होने के बाद 24 और 25 मार्च को बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। सरकारी और निजी दोनों बैंकों में कामकाज प्रभावित नहीं होगा। UFBU और सरकार के बीच अगली बैठक 22 अप्रैल 2025 को होगी, जिसमें बैंक कर्मियों की मांगों पर आगे की चर्चा होगी। इसके अलावा, इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) को प्रगति रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए गए हैं। इस फैसले से बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब उन्हें नकदी निकासी, चेक क्लीयरेंस और अन्य बैंकिंग सेवाओं में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Bank strike postponed