जमशेदपुर
जमशेदपुर में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। दरअसल, शुक्रवार को कदमा के शास्त्रीनगर निवासी सईक कलाम की गाड़ी (जेएच05 बीएन-7332 ) का मानगो के ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आधे घंटे के भीतर 2 बार चालान काट दिया गया। इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जो पहला चालान काटा गया। उसकी तिथि 21 मार्च 2024 दर्ज की गयी है, जबकि घटना 21 मार्च 2025 की है। गाड़ी के मालिक सईक कलाम के पूछने पर ट्रैफिक पुलिस ने इसे तकनीकी गड़बड़ी का हवाला देते हुए टाल दिया।
सईक कलाम के अनुसार, पहला चालान ASI अनिरुद्ध प्रसाद ने करीब दोपहर 1 बजे बिना हेलमेट के आरोप में 1000 रुपये का काटा। इसके बाद दूसरा चालान मानगो के ही ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी ने नाबालिग के द्वारा गाड़ी चलाने का आरोप लगाकर 25 हजार रुपये का काट दिया।
इस दौरान गाड़ी के मालिक सईक कलाम ने जब इसका विरोध किया तो ASI और ट्रैफिक प्रभारी के बीच बहस शुरू हो गयी। जिसका वीडियो भी वहां मौजूद लोगों ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना जमशेदपुर के SSP किशोर कौशल को दी गयी, जिसके बाद उन्होंने ASI अनिरुद्ध प्रसाद को सस्पेंड कर दिया और दोहरी चालान की जांच का आदेश दे दिया। घटना के संबंध में सईक ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से मानगो की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में ईशु भवन के पास ट्रैफिक ASI अनिरुद्ध प्रसाद ने उनका 1000 रुपये का चालान काटा। उसके कुछ ही देर के बाद यातायात मानगो प्रभारी उसी खड़ी गाड़ी पर बैठे एक नाबालिंग का फोटो लिया। उसके बाद उसी गाड़ी का 25 हजार रुपये का चालान काट दिया।