द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के साधोबाद-खरनी गांव स्थित रानी तालाब में डूबने से बीसीसीएल कर्मी संजीत कुमार महतो (30 वर्ष) की मौत हो गई। संजीत तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत थे। ग्रामीणों के अनुसार संजीत कुमार महतो शुक्रवार को ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में शौच के लिए तालाब में उतरे। इसी दौरान फिसलकर गहरे पानी में चले गए और डूब गए। तालाब में नहा रहे बच्चों ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। संजीत को तुरंत सेंट्रल अस्पताल, धनबाद ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संजीत की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण शव को लेकर तेतुलमापरी कोलियरी पहुंचे और नियुक्ति की मांग को लेकर 30 घंटे तक आंदोलन किया। रविवार देर शाम सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधन और यूनियन नेताओं के बीच वार्ता हुई। इसके बाद संजीत की पत्नी रूम्पा कुमारी को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसके बाद परिजनों ने आंदोलन समाप्त किया और शव उठाया गया।
बैठक में बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से एजीएम के के सिंह क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, तेतुलमारी परियोजना पदाधिकारी एस के दास और कोलियरी कार्मिक प्रबंधक राजवीव कुमार मौजूद थे। वहीं डुमरी विधायक जयराम महतो, पूर्व मुखिया नरेश महतो, मो. आजाद, मुखिया राजेंद्र महतो और दीपक रवानी समेत अन्य यूनियन प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।