logo

बंधु तिर्की के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन, एकता और सौहार्द्र का दिया संदेश

IFTAR1.jpg

रांची 
झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। रमज़ान के इस पवित्र महीने में रोज़ेदारों के लिए इफ्तार का अवसर विशेष महत्व रखता है। इस मौके पर राज्य में खुशहाली और भाईचारे की सामूहिक दुआ की गई। इफ्तार के बाद बंधु तिर्की ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह आयोजन समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देता है और वर्षों से चली आ रही गंगा-जमुनी तहज़ीब की विरासत को और मजबूत करता है।


इस दावत में कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
इसके अलावा, समाजसेवी मुजीब कुरैशी, प्रो. आरिफ हसन, एनामुल हक, अतहर इमाम, मो. इस्लाम, इबरार अहमद, जय सिंह यादव, राजेश गुप्ता, राकेश सिन्हा और सोनाल शांति सहित कई अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इफ्तार के बाद मोहम्मद नवाब ने मगरीब की नमाज अदा कराई, जिसके साथ इस आयोजन का समापन हुआ।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest