logo

गोड्डा थाना परिसर में लगी आग, 40 बाइक और एक टाटा सूमो जलकर खाक 

FIRE_IN_GODDA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गोड्डा नगर थाना परिसर में अचानक आग लगने से बड़ी संख्या में जब्त वाहन जलकर राख हो गए। इस घटना में एक टाटा सूमो और 40 मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गई। आग कैसे लगी, इसका कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

जानकारी के अनुसार, थाना परिसर में खड़े जब्त वाहनों में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता और आग बुझाने की कोशिश करता, तब तक गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं। आग लगते ही थाना प्रभारी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

थाना प्रभारी दिनेश महली और पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी आरके सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जांच जारी है। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Godda News Godda Latest News Godda Police Station Premises