द फॉलोअप डेस्क
राँची विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा प्रेरणा श्रीवास्तव को मास्टर इन नर्सिंग (मेंटल हेल्थ नर्सिंग) में उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने हाथों से दिया। प्रेरणा श्रीवास्तव ने 2021-2023 सत्र में एमएससी नर्सिंग की शिक्षा फ्लोरेंस कॉलेज से प्राप्त की और इस उपाधि में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजित कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीमती जीनत कौशर ने प्रेरणा के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, संस्थान के निदेशक डॉ. शाहीन कौशर, डॉ. नाजनीन कौशर, प्राचार्या विनिशा टी. बन्श्रीयार और शिक्षकों ने भी प्रेरणा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।