द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। पूजा करने के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने होली के दौरान गिरिडीह में हुई हिंसक झड़प को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि भाजपा शासन में किसी की हिम्मत नहीं थी कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सके। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन पार्ट-2 में दंगे हो रहे हैं। इंडिया गठबंधन पार्ट-1 में भी रांची और लोहरदगा में दंगे हुए थे। पूर्व सीएम ने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण राज्य में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।
रघुवर दास ने कहा कि जब-जब कांग्रेस-झामुमो और राजद की सरकार बनती है, तब-तब सांप्रदायिक तनाव बढ़ता है। हमारी सरकार से अपील है कि वह ऐसे उपद्रवियों को चिह्नित करे और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने जोर देते हुए कहा इंडिया गठबंधन की सरकार में जिस तरह की स्थिति बनती है यह तुष्टिकरण की राजनीति है। वोट बैंक की राजनीति है। इसी वजह से राज्य में हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं। सरकार यदि इस तरह से राजनीति करना चाहेगी तो भाजपा इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने सवाल भी उठाए कि क्या हिंदू समाज कभी भी दूसरे त्योहारों पर बाधा उत्पन्न करती है।