द फॉलोअप डेस्क
चाईबासा जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट की घटना घटी। इस विस्फोट में दो जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया है। इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर और एक जवान घायल हुए हैं।
सारंडा के जंगल में नक्सली सक्रिय
सारंडा जंगल में कई नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं और उन्होंने जगह-जगह आईईडी बिछा रखी हैं। इन आईईडी के संपर्क में आते ही विस्फोट हो जाता है, जिससे सुरक्षाबलों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इन विस्फोटों में अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है। सुरक्षाबल लगातार इस क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं और अब तक कई आईईडी बरामद किए जा चुके हैं। इसके साथ ही नक्सल डंप को भी ध्वस्त किया गया है।
सारंडा जंगल नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहां नक्सली गतिविधियां लगातार हो रही हैं। सुरक्षा बल इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि इन खतरनाक गतिविधियों पर नियंत्रण पाया जा सके।