logo

जमशेदपुर DC ने कई विभागों का किया औचक निरीक्षण, कार्य संस्कृति में सुधार लाने का दिया निर्देश

JSRDC.jpg

जमशेदपुर
जमशेदपुर डीसी अनन्य मित्तल ने कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने टाटा लीज, खेल एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण कर संचालित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रतिनियुक्त मानव बल की उपलब्धता की समीक्षा के अलावा दैनिक उपस्थिति पंजी की भी जांच की। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यालय की कार्य संस्कृति में सुधार लायें, ससमय कार्यों का निष्पादन करें एवं दस्तावेज अद्यतन रखें। सभी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से बायोमीट्रिक से उपस्थिति का अनुपालन किया जाये। 

डीसी ने आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, सीएनसी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, इंडेक्स रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण रिकॉर्ड संधारण का अवलोकन भी किया। इस दौरान कार्यालय के लिपिक से कार्यालय के संचिकाओं को मंगवाकर देखा तथा पाई गई कमियों को रेखांकित करते हुए अद्यतन करने, सरकारी नियमावली के अनुरूप संचिकाओं का संधारण करने के निर्देश दिये। सरकारी राशि के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन तथा व्यय एवं क्रय की गयी सामग्रियों आदि का उचित तरीके से संचिका, भंडार पंजी में संधारण नियमित रूप से करने के निर्देश दिये। साथ ही समय-समय पर वित्त विभाग और सरकार के द्वारा दिये गये गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करने का निर्देश निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को दिया।

वहीं, सरकार के द्वारा जारी महत्वपूर्ण संकल्प, गाइडलाइन को गार्ड फाइल में संधारित करने के निर्देश दिये। इस दौरान कार्यालयों में उपलब्ध मानव श्रम बल एवं स्वीकृत मानव श्रम बल तथा कार्यालय कर्मियों के बीच कार्य के बंटवारे की जानकारी ली। वहीं, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर की समुचित साफ-सफाई, कार्यावधि का समुचित उपयोग करते हुए कार्यों का संपादन करने तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये। 
मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एडीसी भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह और मृत्युंजय कुमार, एडीएसएस नेहा संजना खलखो, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी समेत अन्य उपस्थित रहे।

खनिज का अवैध परिवहन करते 2 हाईवा जब्त

इधर, डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय की टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाते हुए कोवाली थाना क्षेत्र से अवैध रूप से पत्थर बोल्डर खनिज का परिवहन करते हुए 2 हाईवा जब्त किया गया। उक्त दोनों वाहनों को कोतवाली थाना को सुपुर्द करते हुए अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jamshedpur News Jamshedpur DC surprise inspection