logo

67वें SGFI अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची झारखंड की बेटियां, मणिपुर को 3-0 से रौंदा

a1162.jpeg

द फॉलोअप स्पोर्ट्स डेस्क:

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में झारखंड की लड़कियों ने जगह बना ली है। बालिका टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में मणिपुर को 3-0 से हराया। फाइनल मुकाबला 21 जनवरी को रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा। खिताबी मुकाबले में झारखंड का मुकाबला पश्चिम बंगाल से होगा। पश्चिम बंगाल ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 1-0 से पराजित किया था। 

फाइनल में झारखंड की बालिका टीम 
अनुष्का कुमारी (कप्तान), सिमरन कुमारी, आयुषी कुमारी, सुचिता उरांव, राजनंदिनी कुमारी, सोनल मुंडा, रंजीता हेंब्रम, दीपिका कुमारी, प्रीती कुमारी, बिना कुमारी, रीमा कुमारी, सबर्णी कुमारी, सुनैना टुडू, गौरी सिंह, उषा उरांव, मैरी हांसदा, आरती कुमारी, मौतोषी मंडल।

झारखंड की पुरुष टीम सेमीफाइनल में
झारखंड की पुरुष टीम ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष टीम ने क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड को हराया। निर्धारित समय में मैच 1-1 से बराबरी पर थी। बाद में टायब्रेकर से मैच का फैसला हुआ। टीम पहले हाफ में 0-1 से पिछड़ रही थी लेकिन दूसरे हाफ में 1 गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया। बाद में पेनाल्टी शूटआउट में उत्तराखंड को 6-5 से हरा दिया।