logo

रांची : श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब की बैठक संपन्न, रामनवमी और छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारी

MAHAVIR_MNDL.jpg

रांचीः
श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब रांची की वार्षिक बैठक मंडल अध्यक्ष  राम अनुज सिंह की अध्यक्षता में श्री दुर्गा मंदिर बड़ा तालाब रांची में सम्पन्न हुई । बैठक में वर्ष 2022  रामनवमी मोहत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया एवं आगामी चैती छठ पर्व को देखते हुए नगर निगम प्रशासन से तालाब की अभिलंब साफ सफाई की मांग की गई । बैठक में मुख्यरूप से श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष सह श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा उपस्थित थे ।

 

साफ -सफाई एवं विद्युत व्यवस्था की मांग

बैठक में राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि श्री महावीर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ा के उस्ताद एवं खिलाड़ियों को श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची की ओर से सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। आगामी चैती छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन से बड़ा तालाब की साफ - सफाई की मांग की ।  मिश्रा ने कहा कि बड़ा तालाब के पानी में गंदगी होने के कारण पानी दूषित हो गया है एवं बदबू दे रहा है । उन्होंने निगम प्रशासन से सभी तालाबों एवं अखाड़ो - मंदिरो में विशेष साफ -सफाई एवं विद्युत व्यवस्था की मांग की।

 

 

बैठक में ये सब रहें उपस्थित
बैठक में रमेश केडिया , बंटी सिंह , लंकेश सिंह , रमेश शर्मा , गोपाल चांगल , विशाल मिश्रा, दीपू राम , राजू पोद्दार , इंदर सिंह , गुड्डू मालाकार , शशि प्रकाश सरल , प्रकाश पाल , मनीष सिन्हा ,कैलाश साहनी, छोटू विश्वास, छोटू वर्मा , अविनाश आनंद , सत्यनारायण राम , दीपू राम , आर्यन कुमार , निरंजन मिश्रा ,अमर आनंद , संदीप शर्मा , दीपक सिंह , श्याम कपाड़िया , राजू कपाड़िया सहित सैकड़ों सदस्य शामिल थे।