logo

चतरा में घर में मिली मां और जुड़वां बच्चों की जली हुई लाश, पति दिल्ली में करता है मजदूरी

mom.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करिहारा गांव में एक दर्दनाक हादसे में मां और जुड़वा बेटों की जलकर मौत हो गयी है। मृतकों की पहचान शिवी देवी और उनके ढाई महीने के जुड़वां बेटों प्रियांशु और दिव्यांशु के रूप में हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आगजनी का मामला हादसा है या आत्महत्या या फिर हत्या। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। 

बताया जा रहा है कि शिवी देवी अपने घर में अकेली रहती थी। उनके पति दिलीप यादव मजदूरी के लिए दिल्ली में काम करते हैं। घटना के समय ससुर भी घर से बाहर थे। जब वह लौटे, तो उन्होंने देखा कि बहू और दोनों बच्चे जले हुए पड़े हैं। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और प्रतापपुर थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर थाना के एसआई रंजीत कुमार और एएसआई विनोद कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मां और दोनों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Chatra News Chatra Latest News Chatra Hindi News