logo

भारतीय जन कल्याण परिषद ने बच्चों को किताबें और हेल्थ कैंप लगाकर दी गांधी को श्रद्धांजलि

GANDHI.jpg

रांची  

भारतीय जन कल्याण परिषद की ओऱ से गांधी आश्रम सेक्टर टू धुर्वा में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर आईरिस हॉस्पिटल द्वारा नेत्र जांच शिविर, सैमफोर्ड हॉस्पिटल के सौजन्य से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर एवं बर्लिन हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। मोख्तार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, विशिष्ट अतिथि संपादक हरिनारायण सिंह, पूर्व कुलपति डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, चैम्बर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर मंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, भारतीय कल्याण परिषद के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह आदि मौजूद थे। मौके पर महिला सफाईकर्मियों को डॉ रामेश्वर उरांव ने सम्मानित किया। बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण किया। डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि गांधी के विचार आज भी जीवित हैं, इसे बनाए रखने की आवश्यकता है। सत्याग्रह बापू का अस्त्र था और इस अस्त्र से देश को आजादी मिली।  गांधी जी ने कहा था अंग्रेजों से अस्त्र-शस्त्र से हम नहीं लड़ सकते, चौपारण के सत्याग्रह की ताकत से निकली हुई आवाज पूरे देश में हथियार बनी और हमें आजादी मिली। 

इंसान को इंसान समझने वाले आदमी थे गांधी
संपादक हरि नारायण सिंह ने कहा कि गांधी एक व्यक्ति नहीं, एक दल के सदस्य भी नहीं, बल्कि एक आदर्श थे।  सपना थे, सच थे और सबसे अलग इंसान को इंसान समझने वाले व्यक्ति थे। न कहीं छुआछूत था न कहीं जाति थी, न ऊंच नीच का भेदभाव था। लेकिन दुख की बात है कि जो उनके अनुयायी हैं और विशेष कर राजनीतिक दल के नेता इन मुद्दों को लेकर गुमराह करते हैं। ऐसी चीजों से हमें सावधान रहना चाहिए। इस मौके पर पार्षद उर्मिला यादव, धर्मेंद्र तिवारी, मुकेश पांडे, काली प्रसाद सिंह, कांग्रेस नेता शशिभूषण राय, अभिषेक साहू, जगन्नाथ साहू, रोशन कुमार ने भी अपने विचार रखे। सभा का संचालन आलोक कुमार दूबे ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी भानू प्रताप सिंह ने किया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N