logo

कुएं में मिली युवक की लाश, अप्रैल में होनी थी शादी; फरवरी में हुई थी सगाई

वगका2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
लातेहार के सदर थाना क्षेत्र में ललमटिया डैम के पास स्थित एक कुएं से एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान चंदनडीह निवासी पवन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने कुएं से युवक की बाइक भी बरामद की है। पिता ने बताया कि पवन 14 मार्च को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिजनों का आरोप है कि पवन की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। पवन की अप्रैल में शादी होने वाली थी और फरवरी में उसकी सगाई हुई थी। थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने सीडीआर निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी है।