logo

फिर धंस गई धनबाद की धरती, धरती के गर्भ से निकली आग; ग्रामीणों में दहशत

dhanbad_sank.jpg

द फॉलोअप डेस्क
धनबाद में एक बार फिर धरती धंसी है। जिले के जोगता थाना क्षेत्र के बीसीसीएल कनकनी कोलियरी 11 नंबर बस्ती में एक बार फिर तेज आवाज के साथ गोफ बनने की घटना घटी है। जानकारी के अनुसार गोफ से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है। क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित कर दिया गया है। उस इलाके में लोगों को जाने से सख्त मनाही है। जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं। गौरतलब है कि बीते दो दिनों से धनबाद में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे अग्नि प्रभावित भूस्खलन क्षेत्र में खतरा और भी बढ़ गया है। 


बीसीसीएल जिला प्रशासन लोगों के पुनर्वास को लेकर गंभीर नहीं
स्थानीय राजद नेता सुखदेव विद्रोही ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में गोफ बन रहे हैं। बीसीसीएल जिला प्रशासन लोगों के पुनर्वास को लेकर गंभीर नहीं है। बीसीसीएल आग बुझाने के लिए पैसे जरूर खर्च करती है। लेकिन इसका असर नहीं दिखता। लोगों का पुनर्वास नहीं हो रहा है। यहां के लोगों में दहशत है। लेकिन न तो जिला प्रशासन और न ही बीसीसीएल को इसकी चिंता है। बीसीसीएल को सिर्फ अपने उत्पादन से मतलब है। बीसीसीएल चाहती है कि यहां बसे लोग खुद ही यहां से चले जाएं। जबकि प्रशासन और बीसीसीएल को सभी का पुनर्वास करना है।

Tags - JharkhandJharkhand newsDhanbadDhanbad newsearth of Dhanbad sank