द फॉलोअप डेस्कः
पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराईकेला थाना क्षेत्र के लाल बाजार गांव के पास एक ट्रैक्टर असंतुलित होकर करीब 10 फीट गहरी नहर (कैनाल) में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। 20 वर्षीय बुधु बोदरा और 22 वर्षीय भागीरथी गोप गांव के ही एक व्यक्ति का डाला वाला ट्रैक्टर लेकर चला रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रैक्टर 10 फीट गहरी कैनाल में जा गिरा। ट्रैक्टर से दबकर दोनों की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को निकालकर चक्रधरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना पाकर कराईकेला पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।