logo

बाइक खराब करने पर मामा ने लगाई कड़ी फटकार, दोस्तों के साथ मिलकर भांजे ने कर दी हत्या 

crime55.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पश्चिमी सिंहभूम के टेबो थाना क्षेत्र में एक पारा शिक्षक सनिका टोपनो (48) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दर्दनाक वारदात में मृतक के भांजा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। मामले की जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने दी। पुलिस के मुताबिक, सनिका टोपनो का भांजा संजय बोदरा (24) कुछ दिन पहले मामा की बाइक लेकर गया था, लेकिन वह बाइक क्षतिग्रस्त कर बैठा। मामा ने जब बाइक ठीक कराने को कहा तो संजय टालमटोल करने लगा। इसी को लेकर 16 अप्रैल को दोनों के बीच बहस हो गई और मामा ने संजय की मां को भी फटकार लगाई। इससे संजय बेहद नाराज़ हो गया।

मामा के घर से लौटने के बाद संजय ने अपने दोस्तों सुदर्शन बोदरा (20), रेला उर्फ डेका (19) और एक नाबालिग के साथ मिलकर योजना बनाई। चारों ने हरसिंह कोचा वनग्राम में डंडों से हमला कर सनिका की हत्या कर दी, फिर सिर को पत्थर से कुचल दिया और शव को जंगल में पहाड़ के पास फेंक दिया। जब सनिका घर नहीं लौटे, तो 17 अप्रैल को परिजनों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उनका शव जंगल में मिला। इसके बाद मृतक के बेटे अनिल टोपनो की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को बाल सुधार गृह, जबकि बाकी तीनों को जेल भेज दिया गया है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News West Singhbhum News nephew commits murder uncle murdered