द फॉलोअप डेस्क
शुक्रवार को विधानसभा में असहज स्थिति उत्पन्न हो गई जब स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने संसदीय कार्य मंत्री पर ही कटाक्ष कर डाला। अंसारी ने कहा कि सुदिव्य कुमार सोनू बहुत जानकार हैं। हर विषय पर कूदने लगते हैं। मामला प्रदीप यादव द्वारा गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज खोले जाने से संबंधित था। प्रदीप यादव ने ताराअंकित प्रश्न के माध्यम से यह पूछा था कि गोड्डा में कब तक नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी और वहां कब से नर्सिंग कॉलेज बनकर खड़ा है। मंत्री सिर्फ इन दो प्रश्नों का ही हमें जवाब दें।
इस पर इरफान अंसारी ने पहले तो कटाक्ष की भाषा में यह जवाब दिया कि आप 5 बार के विधायक रहे हैं, फिर भी क्यों नहीं बना। उन्होंने दूसरा जवाब इस रूप में दिया कि आप गोड्डा के रहने वाले हैं। आपको हमसे बेहतर पता होगा कि कब बना। इस पर प्रदीप यादव भी थोड़ा उत्तेजित हुए। इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री सोनू खड़े होकर सदस्यों को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि सदन में ऑब्जेक्टिव जवाब और ऑब्जेक्टिव सवाल नहीं आ रहे हैं। सदन में कटाक्ष की भाषा ठीक नहीं है। बाद में उन्होंने यहां तक कहा कि सदन किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है। मामला तीखा होने लगा। इसे भांप इरफान अंसारी ने यह कहकर कि 6 महीने के अंदर नर्सिंग कॉलेज चालू कर दिया जाएगा। सत्ता पक्ष के विधायकों में हो रही नोंक झोंक शांत हो गई।