logo

बालासोर ट्रेन हादसे में मृत 28 शवों की नहीं हुई शिनाख्त, आखिरकार रेलवे ने ये किया

balasor1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ओड़िशा के बालासोर में 2 जून को भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। इस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। वहीं इस हादसे में मरने वाले 28 शवों की शिनाख्त अबतक नहीं हुई है। जिसके बाद दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने राज्य सरकार की मदद से इन सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस बारे में बात करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ अदित्य चौधरी ने कहा कि उन शवों के पहचान की पूरी कोशिश की गई। सभी जगह तस्वीर जारी की गई थी लेकिन इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इस के बाद ओड़िशा सरकार की मदद से नियमानुसार इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने करीब 50 शवों की पहचान उनके कपड़ों से मिले दस्तावेज की मदद से की थी। उन शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 


1100 से ज्यादा लोग हुए थे घायल 
जानकारी हो कि 2 जून की शाम को चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन की बजाय लूप लाइन में चली गई, जहां मालगाड़ी खड़ी थी। ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। कोरोमंडल और मालगाड़ी की कुछ बोगियां बगल के ट्रैक पर बिखर गईं। इसके थोड़ी देर बाद ही ट्रैक पर बिखरे डिब्बों से हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस टकरा गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हादसे में 293 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए। वहीं करीब 297 लोगों की मौत हुई थी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N