logo

जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद

security_personal1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 4 जवान शहीद हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए। वहीं, एक पुलिस कर्मी की भी मौत हो हुई। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों को सेना हेलिकॉप्टर से भी सर्च कर रही है। सेना ने आतंकियों को घेर रखा है।


सर्च अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद बाद मुठभेड़ शुरू हुई। कुछ देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की। इसके बाद एक अधिकारी के नेतृत्व में सेना के जवानों ने दुर्गम इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात करीब 9 बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई। इसी दौरान मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और अधिकारी समेत चार जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया।

Tags - NationalNational newsJammu & kashmir newsDoda of Jammu and Kashmir4 soldiers martyred