logo

शराब घोटाला मामले में AAP नेता कैलाश गहलोत ED के समन पर हुए हाजिर, हो रही पूछताछ

k_gahlot.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

दिल्ली में हुए कथित शऱाब घोटाला मामले में आज आप नेता कैलाश महतो ईडी के दफ्तर पहुंचे। बता दें कि शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गहलोत को ईडी ने पहली बार समन भेजा है। गहलोत पहले बुलावे में ही ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं। मिली खबर के मुताबिक ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। ये भी गौरतलब है कि इसी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 9 बार समन किय़ा था। लेकिन वे ईडी के दफ्तर में हाजिर नहीं हुए। ईडी की टीम ने उनको 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया है। गहलोत केजरीवाल सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं।

आप नेता दिलीप कुमार ने क्या कहा 

इधर, आप नेता दिलीप कुमार पांडेय ने गहलोत को समन की बाबत कहा, अगर उनको ईडी का समन नहीं मिलता, तो ये हैरत की बात होती। कहा कि जब पूरा देश बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ गोलबंद हो रहा है, तो जांच एजेंसियों का सहारा लेकर विरोधी ताकतों और आवाज को दबाने की साजिश हो रही है। कहा, हमने पूरे देश में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों को एकजुट करने का अभियान शुरू किया है। जल्दी ही इसका परिणाम भी देखने के लिए मिलेगा। 

आतिशी ने दी ये प्रतिक्रिया

आप सरकार में मंत्री आतिशी ने गहलोत को समन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, कल हो सकता है कि मेरे नाम पर भी ईडी का समन जारी हो जाये और परसों सौरभ भारद्वाज को जांच एजेंसी बुला ले। कहा, कि ये सब दिल्ली में केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश है। क्योंकि केंद्र की बीजेपी सरकार देख चुकी है कि आप पार्टी को चुनाव में मात देना आसान नहीं है। कहा कि केजरीवाल को चुनावी गतिविधियों से रोकने और आप सरकार को गिराने के लिए गिरफ्तार किया गया है।    

 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Kailash GehlotAAPEDSUMMON