logo

केदारनाथ पैदल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं पर गिरे पत्थर: 3 तीर्थयात्रियों की मौत

kedarnath_dham.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। खबर लिखे जाने तक हादसे में तीन तीर्थयात्रियों की मौत की खबर है। बताया गया है कि पहाड़ी से पत्थर और मलबे में दबने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य यात्री घायल हैं। यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ है। हादसे की जानकारी रुद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट के नंदन सिंह रजवार ने दी है।


चीरबासा के पास पहाड़ी से आया मलबा व भारी पत्थर
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा कन्ट्रोल रूम को रविवार सुबह 7.30 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर आने से यात्रियों के दबने की सूचना है। सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी, जिसमें एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में लग गई। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे से तीन व्यक्तियों के शवों को निकाल लिया गया। तीन अन्‍य घायलों के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Tags - National newsKedarnathKedarnath DhamKedarnath walking routeRudraprayag district of Uttarakhand