logo

सदन में फॉलोअप: बंधु तिर्की ने उठाया सवाल आठ साल से क्यों बंद है जाकिर हुसैन पार्क

5956news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने अल्पसूचित प्रश्न के दौरान रांची के डॉ. जाकिर हुसैन पार्क के आठ सालों से बंद रखने का मामला उठाया। वो बोले, विभागीय मंत्री से पूछना चाहता हूं, कौन सी ऐसी समस्या आ खड़ी हुई थी कि विगत 8 वर्षों से डॉ जाकिर हुसैन पार्क पर ताला जड़ा हुआ है। बताते चलें कि द फॉलोअप ने देश के तीसरे राष्ट्रपति Dr ज़ाकिर हुसैन (8 फरवरी 1897-3 मई 1969) की जयंती पर 8 फरवरी को ही पार्क की बदहाली की खबर उजागर की थी।

यहां पढ़ें
आठ साल से बंद तीसरे राष्ट्रपति ज़ाकिर हुसैन के नाम पर बना पार्क कूड़ाघर में तब्दील

पिछली सरकार की गलत नीति के सबब हुआ बंद
बंधु ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की गलत नीति एवं मानसिकता का खामियाजा के कारण आजतक पार्क बंद पड़ा हुआ है। इन्हें दिक्कत नाम से है और वजह कुछ भी नहीं है। उन्हों ने बताया कि संयुक्त बिहार में राजभवन के समक्ष एक एकड़ भूमि पर पार्क का निर्माण किया गया था, जो बाद में 20 डिसमिल पर सिमट कर रह गया है। स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ जाकिर हुसैन पार्क को कूड़ेदान में बदलकर महापुरुष का अपमान किया जा रहा है।