logo

BIT सिंदरी के छात्र ने बनाया एशियाक का पहला रोबो वकील, मुश्किल कानूनी प्रक्रिया को चुटकी में करेगा हल 

16048news.jpg

द फॉलोअप टीम, धनबादः
बीआइटी सिंदरी माइनिंग इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र शानू आनंद ने एशिया का पहला रोबो वकील स्टार्टअप की स्थापना की है। इस काम में उनका साथ उनकी टीम ने दिया है। स्टार्टअप का नाम फर्स्ट एड प्रा लि और बेंजो है। फर्स्ट एड प्रा लि विभिन्न ब्रांडों के प्रभावशाली लोगों से जोड़ने का एक मंच है। शानू आनंद ने बताया कि वह कई मार्केटिंग सेवाओं को भी इसकी सुविधा देते हैं।

भविष्य में मार्केटिंग टूल बनाने की योजना
 भविष्य में वह मार्केटिंग टूल बनाने की योजना बना रहे हैं। उनकी स्टार्टअप टीम में सिविल इंजीनियरिंग के मिलन कश्यप, आइटी के रिषभ मल्लिक, इलेक्ट्रिकल अभियंत्रण ब्रांच के आकाश साव और मेकेनिकल अभियंत्रण ब्रांच के प्रवीण कुमार त्रिपाठी भी हैं। 

40 लोग जुड़ चुके हैं 
शानु के स्टार्टअप से अब तक 40 लोग जुड़ चुके हैं। एक टीम बन चुकी है। शानू ने बताया कि अपने स्टार्टअप के लिए एंजल निवेशकों से प्री सीड फंड जुटाया है। उनका एड- टेक 2 वर्षों में एक हजार से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ चल रहा है। स्टार्टअप के जरिए टीम ने देश भर में 35 से ज्यादा गैर सरकारी संगठनों और कल्याणकारी समितियों के सहयोग से कोविड 19 जागरूकता अभियान भी चलाया है। अब तक आठ लाख लोगों तक पहुंच चुके हैं। 

50 से अधिक वकील जुड़ गये है 
शानू ने यह इसलिए शुरू किया है ताकि लोगों तक सहज रूप कानूनी सहायता पहुंच सके।  उन्होंने अपने स्टार्टअप रोबो- वकील में 50 से अधिक वकिलों को जोड़ा है। इनमें सुप्रिया आनंद, विनय सिंह, ओर श्रीकांत हैं। शानू ने बताया कि यह स्टार्टअप तुरंत हलफनामा और समझौते प्रदान करेगा। जटिल कानूनी समस्याओं को कुछ ही देर में सुलझा देगा। आपके वकील को आप तक उपलब्ध करा देगा।

भारत सरकार से मिली इतनी रेटिंग
भारत सरकार की ओर से इस स्टार्टअप को फोर स्टार रेटिंग मिले हैं। बीआइटी सिंदरी स्टार्टअप और इनोवेशन सेल के इंचार्ज डाक्टर प्रकाश कुमार और निदेशक डाक्टर डीके सिंह ने रोबो वकील स्टार्टअप को महत्वपूर्ण स्टार्टअप बताया है। शानू व उनकी टीम की सराहना की है।