logo

मवेशी कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या, अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं, पुलिस छानबीन में जुटी

1725news.jpg
द फॉलोअप टीम, खूंटी 
खूंटी जिले के सोयको थाना क्षेत्र के बलंगा में शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर एक मवेशी कारोबारी की हत्या कर दी। हत्या की घटना सामने आने के बाद से लोग दहशत में हैं। बताया गया है कि मृतक की पहचान बारूपीड़ी गांव निवासी संजय पूर्ति (35) के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को मवेशी खरीदने के लिए घर से निकला था। रात में वह घर नहीं लौटा। रविवार सुबह पता चला कि बलंगा के पास उसका शव बरामद हुआ है। घटनास्थल से मृतक की बाइक भी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

हत्यारे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला
खूंटी पुलिस को हत्या के कारणों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस सिलसिले में न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है, न ही अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। बताया गया कि संजय पूर्ति के परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजय की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। किसी के साथ उसका विवाद था, इसके बारे में भी घर के किसी सदस्य को कुछ नहीं मालूम है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस रुपये की छिनतई, पशु तस्करी, आपसी रंजिश सहित तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।

एक हफ्ते पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या हुई थी
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले सोयको थाना क्षेत्र के ओतोंगओड़ा में ग्राम प्रधान पौलुस मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसका भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है। एक सप्ताह के भीतर एक ही क्षेत्र में दो-दो हत्याकांड से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वहीं, पुलिस के सामने हत्या की गुत्थी सुलझाने की चुनौती है।a