logo

पारदर्शिता के साथ जेपीएससी की नियुक्ति सुनिश्चित कर रही सरकार- अंबा प्रसाद

15030news.jpg

द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ ही जेपीएससी में नियुक्तियां सरकार चाहती है। इसके लिए कटिबद्ध है। छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा। इस मुद्दे पर जेपीसी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी से उन्होंने मिलकर बात की हैं। सरकार ने जिस प्रकार से इतने कम समय में जेपीएससी की सातवीं से दसवीं की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करवाया, परीक्षा फल जारी किया वो वाकई शानदार है। लेकिन अगर कहीं त्रुटि रह गई है तो छात्रों के संशय को दूर करने का कार्य करना चाहिए। वो जेपीएससी के अभ्यर्थियों से बात कर रही थीं। अभ्यर्थियों ने उनसे मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। मौके पर छात्र अनुज शंकर, रुपेश चौधरी, विनोद ठाकुर , रूपा, प्रतीक्षा, सोनाली, निखत्, कारण, फ़ुलचंद्,  सलामत खान, नीलमणि पांडेय, टेकलाल, रोहित राज, कृष्णा कुमार, छोटू चौधरी, रवि सिंह, जीवन यादव, फैजल खान, आशीष, मोंटी और जितेश आदि उपस्थित थे।

अंबा ने छात्रों को आश्वस्त किया। उनको प्रेरणा देते हुए कहा कि छात्रों को हताश और निराश होने की आवश्यकता नहीं है, हजारीबाग के छात्र बहुत ही मेहनती है, वह लगन के साथ मेहनत करते रहें, निश्चित ही सफलता दस्तक देगी। ज्ञापन में सातवीं से दसवीं जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षाफल में त्रुटि लोहरदगा, लातेहार, साहेबगंज जिलों के एक केंद्र में कथित सीरियल नंबर से पास अभ्यर्थियों के संबंध में उल्लेख किया गया है। छात्रों ने ज्ञापन में कहा कि आयोग अभी तक जेपीएससी का कटऑफ जारी नहीं किया है, अभी तक उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है कि SC, ST, EBC -1, EBC-2, EWS, जनरल और शारीरिक विकलांगता श्रेणी  की तालिका के अनुसार कितना कटऑफ मार्क्स गया है, साथ ही साथ कुल छात्र जो परीक्षा में बैठे थे उन्हें परीक्षा में आए अंक जानने का अधिकार है जो अभी तक आयोग जारी नहीं कर रहा है।