logo

थोड़ा सख्त-थोड़ा नर्म: बिहार में अनलॉक 2 में सरकार ने दी कौन-कौन सी छूट जानिये

9806news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना: 
कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में जब बिहार आया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में लॉक डाउन घोषित कर दिया। फिर जैसे ही हालत संभले तो लॉक डाउन हटाकर कुछ पाबंदिया लगायी गयी। लेकिन अब उन पाबंदियों पर भी अब रिआयतें दी गयी हैं। यानी बिहार में लागू पाबंदियों को थोड़ा कम किया है। अनलॉक 1 के बाद अब अनलॉक 2 की घोषणा हुई है, जिसमें थोड़ी छूट मिली है। 

ट्वीट कर दी जानकारी 
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।  अगले 7 दिनों तक कौन-कौन से नियम लागू होंगे इस बात को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया। जो दुकाने पहले  5 बजे तक खुली रहती थी वह अब 6 बजे शाम तक खुलेगी। नाईट कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा।  नाईट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है। यानी अब रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लागू रहेगा। 

5 बजे तक कार्यालय खुलेंगे 
यह नया नियम 16.06.21 से 22.06.21 तक लागू रहेंगे। अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे। बता दें बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में रोजाना 14 से 15 हजार कोरोना मरीज राज्य में मिल रहे थे।  जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी।  जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से घटी। बिहार में कुछ पाबंदियों को लागू रखा गया।