द फॉलोअप डेस्क
ताइवान ने मेडिकल क्षेत्र में एक नई शुरुआत की है। यहां दुनिया की पहली एआई नर्स 'न्यूराबॉट' को ताइचुंग वेटरन्स जनरल हॉस्पिटल में तैनात किया गया है। यह स्मार्ट नर्स एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स तकनीक से लैस है, जिसमें एनवीडिया की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। न्यूराबॉट मरीजों की दिनचर्या और जरूरतों को समझकर उसी के अनुसार काम करता है। यह रियल टाइम में बड़ी मात्रा में डेटा को प्रोसेस कर सकता है, जिससे मरीज की तबीयत में कोई भी बदलाव तुरंत पकड़ लेता है और उसी के मुताबिक निर्णय लेता है। यह तकनीक अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के तरीके को बदल सकती है और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बना सकती है।