द फॉलोअप डेस्क
20 साल की उम्र में पहुंचते ही YouTube खुद को नए रंग-रूप में पेश करने जा रहा है। कंपनी ने अपने TV App के लिए मेजर रीडिज़ाइन और कई स्मार्ट फीचर्स का ऐलान किया है, जो वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को पहले से कहीं ज्यादा इंटरेक्टिव और पर्सनलाइज्ड बना देंगे। सबसे बड़ा बदलाव ये है कि अब वीडियो देखते हुए स्क्रीन पर "डायनामिक इन्फॉर्मेशन" नजर आएगी। यानी आप जब कोई वीडियो देखेंगे, उसी स्क्रीन पर उससे जुड़ी इंफो, डिस्क्रिप्शन, कमेंट्स, लाइक्स और शॉर्टकट्स स्मूदली दिखाई देंगे — बिना वीडियो रोके या स्क्रीन चेंज किए।
यह नए फीचर भी जुड़ रहे हैं:
• इंफो लेयर: वीडियो के ऊपर एक इन्फॉर्मेशन लेयर ऐड होगी, जिसमें वीडियो का टाइटल, व्यू काउंट और शेयर बटन जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे।
• फास्ट फॉरवर्ड और रिवाइंड का स्मार्ट तरीका: अब आप स्क्रीन पर स्क्रब करके (वीडियो को छूकर खींचते हुए) जल्दी से आगे या पीछे जा सकेंगे, वह भी बड़े मजेदार विजुअल प्रीव्यू के साथ।
• जूम इन और जूम आउट: किसी भी वीडियो में ज़ूम करना अब बहुत आसान होगा। मोबाइल पर जो फीलिंग थी, अब वो टीवी स्क्रीन पर भी आएगी।
• ऑटो सजेस्टेड कंटेंट: जैसे-जैसे आप कोई वीडियो देख रहे होंगे, स्क्रीन के किनारों पर आपको दूसरे सजेस्टेड वीडियोज़ के स्नैपशॉट्स भी मिलेंगे, ताकि आप अगला वीडियो बिना मेन्यू में जाए सेलेक्ट कर सकें।
• पार्शियल स्क्रीन व्यू: अगर आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन या कमेंट पढ़ रहे हैं, तो वीडियो पूरी तरह बंद नहीं होगा — वह बैकग्राउंड में चलता रहेगा।
YouTube का कहना है कि इस नए एक्सपीरियंस के ज़रिए यूज़र्स को वीडियो देखने और बाकी एक्शन्स करने के बीच बार-बार स्विच नहीं करना पड़ेगा। सब कुछ एक साथ, एक ही फ्लो में होगा। यह सारे अपडेट्स धीरे-धीरे रोलआउट होंगे और अगले कुछ हफ्तों में सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। 20 साल बाद भी YouTube ने यह साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एक वीडियो प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि लगातार खुद को रीइन्वेंट करता हुआ डिजिटल कल्चर का हिस्सा है।