द फॉलोअप डेस्क
Badminton Asia Team Championships में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में थाईलैंड को 3-2 से पराजित कर इतिहास रच दिया है। बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारत की महिला टीम ने पहली बार ये खिताफ जीता है। मैच के दौरान युवा अनमोल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। रोमांचक फाइनल में भारत ने थाईलैंड को 3-2 से हराकर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।
खेल संगठनों ने दी बधाई
बता दें कि पीवी सिंधू के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम को ये सफलता मिली ह। युवा और तेजतर्रार समूह ने थाईलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और दो बार की कांस्य पदक विजेता थाईलैंड के खिलाफ जीत हासिल की। भारतीय टीम के जीतने पर खेल संगठनों और संबंधित अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
कोच ने की तारीफ
इस जीत पर पूर्व भारतीय कोच विमल कुमार ने कहा, ‘हमारी लड़कियां कमाल कर रही हैं, आज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसमें काफी श्रेय गायत्री और तृषा को और अस्मिता को भी दूंगा जिन्होंने अपने मुकाबले जीते। आगे कहा, ‘युवा खिलाड़ी अनमोल ने भी दिखाया कि हम आगे उस पर निर्भर हो सकते हैं।