द फॉलोअप डेस्क
भारत और इंग्लैंड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली पहले 2 मैच में नहीं खेलेंगे। कोहली ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है। इस बात के जानकारी BCCI ने दी है। इसके साथ बोर्ड ने क्रिकेट फैंस से विराट के इस निर्णय का सम्मान करने की अपील भी की है। BCCI ने कहा है कि टीम इंडिया में विराट कोहली का रिप्लेसमेंट जल्दी ही चुन लिया जाएगा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रहा है। यह सीरीज 7 मार्च तक चलेगी। पहला मैच हैदराबाद स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें हैदराबाद पहुंच गई है और मैच से पहले अभ्यास में जुट गई है।
एक महीने में तीसरी बार ली छुट्टी
एक महीने में यह तीसरा मौका है जब विराट कोहली ने निजी कारणों से टीम से छुट्टी मांगी है। कोहली इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुछ दिन के लिए स्वदेश लौटे थे। इसके बाद अफगानिस्तान के साथ हुई टी20 सीरीज के पहले मैच में भी विराट नहीं खेले थे।
भारतीय टीम (पहले 2 टेस्ट मैच के लिए): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, आवेश खान
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\