logo

सम्मान : असम के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम वैभव’ से नवाज़े जायेंगे रतन टाटा 

ratan_tata.jpg

गुवाहाटी:
टाटा समूह के चेयरमैन उद्योगपति रतन टाटा को सोमवार को असम सरकार अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम वैभव’ प्रदान करेगी। गुवाहाटी में आयोजित समारोह में प्रदेश के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी के अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा भी मौजूद रहेंगे। 

 


19 लोगों को तीन नागरिक सम्मान 
सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 6 महिला समेत 19 लोगों को तीन नागरिक सम्मान से नवाजा जायेगा। दिसंबर में हिमंता सरकार ने ‘असम वैभव’, ‘असम सौरभ’ और ‘असम गौरव’ सम्मान की शुरुआत करने का एलान किया था। कहा था कि असम सरकार ने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले समाज के अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को यह सम्मान प्रदान करेगी। पहली बार इन तीन श्रेणियों में 19 लोगों को पुरस्कृत करने की घोषणा सीएम ने की थी। ओलिंपिक में पदक जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहाईं को असम सौरभ सम्मान देने की बात सीएम ने कही थी।


 

इन 5 लोगों को मिलेगा असम सौरभ सम्मान
असम सौरभ सम्मान पाने वालों के नाम प्रो कमलेंदु देब क्रोड़ी, डॉ लक्ष्मणन एस, प्रो दीपक चंद जैन, नील पवन बरुआ और लवलीना बोरगोहाईं हैं।

 


इन 13 लोगों को मिलेगा असम गौरव सम्मान
असम सरकार पहली बार 13 लोगों को असम गौरव सम्मान देगी। जिन लोगों को इस सम्मान से नवाजा जायेगा, उनके नाम मुनिंद्र नाथ नगाते, मनोज कुमार बसुमतारी, हेमप्रभा चुटिया, धरनीधर बोरो, डॉ बसंत हजारिका, खोरसिंग तेरांग, श्रीमती नमिता कलिता, कौशिक बरुआ, बॉबी हजारिका, आकाश ज्योति गोगोई, बोरनिता मोमिन, कल्पना बोरो और डॉ आसिफ इकबाल हैं।

 


असम गौरव सम्मान पाने वाले लोगों का परिचय
मुनिंद्र नाथ नगाते स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक हैं, जबकि मनोज कुमार बसुमतारी शुकर पालक और उद्योगपति हैं।हेमोप्रभा चुटिया बुनकर हैं, तो धरनीधर बोरो रिटायर्ड डीसीएफ और डॉ बसंत हजारिका जीएमसीएच में प्रोफेसर हैं।पर्वतारोही खोरसिंग तेरांग, एएनएम नमिता कलिता, कृषि निर्यातक कौशिक बरुआ, महिला उद्यमी बॉबी हजारिका, पोल्ट्री फार्मर-सह-उद्यमी आकाश ज्योति गोगोई, आशा की बोरनिता मोमिन, आंगनबाड़ी सेविका कल्पना बोरो और स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ आसिफ इकबाल को असम गौरव सम्मान के लिए चुना गया है।