logo

इंडियन एयर फोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती शुरू, आवेदन 27 जनवरी तक

IAF1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्कुछ उम्मीदावार 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी। 

शैक्षणिक योग्यता-
विज्ञान संकाय से 12वीं पास उम्मीदावार, जिनके पास मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषय में कम से कम 50% अंक और इंग्लिश में 50% अंक हों, आवेदन कर सकते हैं। 
पॉलिटेक्निक संस्थानों से मेकेनिकल, इलेक्ट्रकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी या सूचना प्रौद्योगिकी में 3 साल का डिप्लोमा 50% अंकों के साथ पास उम्मीदवार भी योग्य हैं। 
साइंस के अलावा किसी अन्य स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदावर भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते अंग्रेजी में 50% अंक हों। 
आयु सीमा-
आवेदक की जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए। 
आवेदन शुल्क-
आवेदन के लिए 550 रुपये शुल्क और जीएसटी। 

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें।

Tags - Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment Online Application