logo

भारतीय डाक विभाग में 21 हजार पदों पर बंपर भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 

etret.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए बड़ी भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती इंडिया पोस्ट द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदक 6 से 8 मार्च 2025 तक आवेदन में हुई किसी भी तरह की त्रुटि को सुधार सकते हैं। 

कितना होगा वेतन
मिली जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के तहत कुल 21,413 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, इसमें BPM (Branch Post Master) के पद पर बहाली होने पर प्रति माह ₹12,000 से ₹29,380 तक वेतन दिया जाएगा। जबकि ABPM (Assistant Branch Post Master) और डाक सेवक पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों का वेतन ₹10,000 से ₹24,470 प्रति माह होगा।क्या होनी चाहिए पात्रता मापदंड
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं कक्षा (मैट्रिक) पास होना चाहिए, जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से की गई हो। इसके साथ ही गणित और अंग्रेजी में न्यूनतम पास अंक होना चाहिए।
वहीं, आवेदकों की आयु सीमा 18 साल से 40 साल के बीच होगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन 
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं।
2. यहां 'Registration' पर क्लिक कर पंजीकरण करें।
3. इसके बाद 'Apply Online' लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरें।
4. फिर निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5. यहां सभी विवरण सही से भरकर आवेदन सबमिट करें।
6. अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।

Tags - Indian Postal Department Recruitment for GDS Posts 21000 Vacancy Job News National News Latest News Breaking News