logo

रिम्स में बंपर वैकेंसी, डॉक्टर, नर्स, थर्ड और फोर्थ ग्रेड में 418 पदों पर नियुक्ति 

rims13.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रिम्स में मैनपावर की कमी को दूर करने के लिए अगले छह महीने में 418 पदों पर स्थायी नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिम्स में डॉक्टरों के 150, नर्सों के 144 और थर्ड व फोर्थ ग्रेड के 124 पदों पर भर्ती होगी। रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार ने बताया कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से फैकल्टी पदों के लिए इंटरव्यू शुरू होंगे। अब तक 350 से अधिक आवेदन आ चुके हैं, जिनकी स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। चयन समिति के चेयरपर्सन को फाइल भेजी गई है, उनके अनुमोदन के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

रिम्स में बेड बढ़े, लेकिन स्टाफ की कमी बरकरार
पिछले 2-3 सालों में रिम्स के बेड 2200 तक बढ़ गए हैं, लेकिन स्टाफ की कमी बनी हुई है। कई पद रिक्त हैं और कुछ नए पदों का सृजन नहीं हुआ है। करीब 50% पद खाली हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। वहीं पिछले 2 साल में 20 से अधिक वरिष्ठ डॉक्टर रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उनके पद अब तक खाली हैं। इनमें न्यूरो सर्जन, फिजिशियन, सर्जन और नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। जल्द ही नई फैकल्टी की नियुक्ति होगी, जिससे मरीजों को फायदा मिलेगा।

नर्सों की संख्या बढ़ाई जाएगी
रिम्स में 600 नर्सें कार्यरत हैं, जबकि 1050 नर्सों की जरूरत है। 2002 में भर्ती हुई 50 नर्सें रिटायर हो चुकी हैं और इस साल 10 और रिटायर होंगी। इस कमी को दूर करने के लिए 144 नर्सों की भर्ती होगी, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही जेएसएससी की ओर से विज्ञापन जारी किया जाएगा। वहीं फोर्थ ग्रेड के 124 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया जारी है। इनमें से कुछ की नियुक्ति हो चुकी है, जबकि कुछ उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच चल रही है। रिक्त पदों को भरने के लिए जरूरत पड़ी तो फिर से विज्ञापन निकाला जाएगा। रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने कहा कि यह भर्तियां पूरी होने के बाद अस्पताल में स्टाफ की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। 
 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News RIMS Vacancy