logo

राजस्थान के कोयला कारोबारी की रांची में सिर काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

murder12.jpg

रांची 

झारखंड की राजधानी रांची में राजस्थान के जोधपुर जिले से आए कोयला कारोबारी पुखराज कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई। खूंटी जिले में सड़क किनारे दो दिन पहले मिले एक अज्ञात शव की शिनाख्त रविवार को पुखराज कुमार के रूप में हुई। शव का सिर गायब था, जिससे पुलिस पहले पहचान नहीं कर पाई थी। पुखराज के भाई ने पुलिस को बताया कि वह 27 लाख रुपये लेकर जोधपुर से रांची आए थे। आखिरी बार 27 फरवरी को उनकी फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
शिनाख्त के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
शुक्रवार की सुबह खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र में कुजराम-चुकरूमोड़ सड़क पर एक सिर कटा शव मिलने की खबर सोशल मीडिया और न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुई थी। इसके बाद पुखराज के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। उनके द्वारा बताए गए हुलिए और दस्तावेजों के आधार पर शव की पहचान की गई और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।


किससे मिलने आए थे पुखराज?
परिजनों के अनुसार, पुखराज ने फोन पर बताया था कि उनकी मुलाकात रांची में तबारक, लक्ष्मण और राज नामक युवकों से हुई थी, जिन्होंने उन्हें अपने घर पर ठहराया था। इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हुआ। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि पुखराज इतनी बड़ी रकम लेकर रांची क्यों आए थे और उनकी हत्या के पीछे किसका हाथ हो सकता है। फिलहाल, पुलिस वारदात से जुड़े अपराधियों की तलाश कर रही है और शव का कटा सिर बरामद करने की कोशिश में जुटी है। डीएसपी वरुण रजक ने दावा किया है कि जल्द ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest