द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां रसोइया, मोची, दर्जी, नाई, धोबी, पेंटर, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, माली, वेल्डर, चार्ज मैकेनिक और एमपी अटेंडेंट ट्रेड में की जाएंगी। सबसे अधिक 493 पद रसोइया (कुक) के लिए हैं। इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार 3 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि- जल्द जारी होगी
आवेदन की अंतिम तिथि- 3 अप्रैल 2025
परीक्षा की संभावित तिथि- घोषित की जाएगी
एडमिट कार्ड डाउनलोड- घोषित की जाएगी
रसोइया (कुक), कुल पद- 493
पुरुष- 400
महिला-44
भूतपूर्व सैनिक- 49
मोची, कुल पद- 09
पुरुष- 07
महिला- 01
भूतपूर्व सैनिक- 01
दर्जी कुल पद- 23
पुरुष- 19
महिला-02
भतपूर्व सैनिक- 02
सफाईवाला, कुल पद- 152
पुरुष- 123
महिला- 14
भूतपूर्व सैनिक- 15
नाई, कुल पद- 199
पुरुष- 163
महिला- 17
भूतपूर्व सैनिक- 19
धोबी, कुल पद- 262
पुरुष- 212
महिला- 24
भूतपूर्व सैनिक- 26
पेंटर, कुल पद- 02
पुरुष- 02
बढ़ई, कुल पद- 09
पुरुष- 07
महिला-01
भूतपूर्व सैनिक-01
इलेक्ट्रिशियन, कुल पद- 04
पुरुष- 04
वेल्डर, कुल पद- 01
पुरुष- 01
चार्ज मैकेनिक, कुल पद- 01
पुरुष- 01
एमपी अटेंडेंट, कुल पद- 02
पुरुष- 02
योग्यता एवं आयु सीमा
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। संबंधित ट्रेड में कार्य का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा (01 अगस्त 2025 को आधार मानकर) न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष है। ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट, SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट और भूतपूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गयी है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 6 चरणों में किया जाएगा
1. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी।
- महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी।
2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- पुरुषों की लंबाई: 170 सेमी (कुछ राज्यों के लिए छूट)
- महिलाओं की लंबाई: 157 सेमी (कुछ राज्यों के लिए छूट)
- पुरुषों का सीना: 80 सेमी (5 सेमी फुलाव आवश्यक)
3. दस्तावेज़ सत्यापन
- शारीरिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।
4. ट्रेड टेस्ट
- उम्मीदवारों को अपने चुने हुए ट्रेड में परीक्षा देनी होगी।
- यह सिर्फ क्वालिफाइंग होगा, मेरिट में इसके अंक नहीं जोड़े जाएंगे।
5. लिखित परीक्षा (CBT या OMR आधारित)
- कुल अंक: 100
- कुल प्रश्न: 100
- प्रश्नों का प्रकार: बहुविकल्पीय
- विषय: सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता और ट्रेड से जुड़े प्रश्न।
6. चिकित्सा परीक्षण
- सफल उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।
आवेदन शुल्क
- GEN/OBC/EWS: ₹100
- SC/ST/महिलाएं/भूतपूर्व सैनिक: कोई शुल्क नहीं
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या SBI बैंक चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
वेतनमान
- चयनित उम्मीदवारों को ₹21,700 - ₹69,100 तक का वेतन मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
1. CISF की आधिकारिक वेबसाइट [cisfrectt.cisf.gov.in](https://cisfrectt.cisf.gov.in) पर जाएं।
2. "Notification for recruitment of Constable/ Tradesman in CISF - 2024" पर क्लिक करें।
3. नया रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी जानकारी भरें।
4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
5. आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
6. आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण लिंक
- आधिकारिक वेबसाइट: [cisfrectt.cisf.gov.in](https://cisfrectt.cisf.gov.in)
- आवेदन लिंक: जल्द सक्रिय होगा