logo

भारतीय डाक विभाग में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा उम्मीदवारों का चयन; जानिए आवेदन प्रक्रिया

4564556.jpg

द फॉलोअप डेस्क    
भारतीय डाक विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 8 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। यह भर्ती ग्रुप 'सी' डेप्यूटेशन/ऑब्जर्वेशन बेस पर की जाएगी।

किन पदों पर होगी भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भारतीय डाक विभाग कुल 25 सीटों पर नियुक्ति करेगा। इसमें सेंट्रल रीजन के 01, MMS चेन्नई के 15, साउदर्न रीजन के 04 और वेस्टर्न रीजन के 5 पद शामिल हैं। इसके साथ ही भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। क्या होगी पात्रता मापदंड
बताया गया है कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने का सर्टिफिकेट आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास लाइट और हेवी मोटर व्हीकल का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को न्यूनतम 3 साल ड्राइविंग का अनुभव और मोटर मैकेनिज्म की नॉलेज भी होनी चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन 
वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों की आयु सीमा 56 साल तय की गई है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 के मुताबिक 19,900/- रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के किया जाएगा। 

अभ्यर्थियों को विभाग के पते पर आवेदन पत्र भरकर जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ भेजना होगा। आवेदन पत्र को इस पते- सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस,नंबर 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई-600006 पर भेजना होगा।

Tags - India Post India Post Vacancy 2025 Recruitment Indian Postal Department Vacancy National News Latest News Breaking News