logo

रिटायर जज और पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज, रसोईया पर लगाया था चोरी का आरोप; यहां का है मामले 

suicide_hang.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

लखनऊ के लक्ष्मण मेला स्थल के पास स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले 42 वर्षीय महेश कुमार निषाद ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। महेश की पत्नी कविता ने सेवानिवृत्त जज अनिल कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी वंदना पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। महेश ने आत्महत्या से पहले मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी मालकिन को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही।
कविता के अनुसार, महेश पिछले चार वर्षों से सेवानिवृत्त जज के घर पर रसोईया थे। होली के दौरान जज के घर से साढ़े छह लाख रुपये की चोरी हुई थी, लेकिन महेश ने इस चोरी से इनकार किया था। इसके बावजूद, वंदना उन पर चोरी का आरोप लगाकर मानसिक दबाव बना रही थीं। इसी सिलसिले में 17 मार्च को वंदना ने अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने महेश से पूछताछ कर लिखापढ़ी के बाद छोड़ दिया था।


कविता का दावा है कि उनके पति पर डेढ़ लाख रुपये चुकाने का दबाव डाला जा रहा था और उन्हें 1 अप्रैल तक यह रकम देने को कहा गया था, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। बुधवार को महेश ने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर वंदना को भेजा, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरे पास डेढ़ लाख रुपये नहीं हैं, जो आपको दे सकूं। इसलिए मैं आज अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। मम्मीजी, आज के बाद आप मुझसे नहीं मिलेंगी।" महेश की मौत के बाद उनके परिजनों, जिसमें उनकी बहन और भाई भी शामिल थे, ने जज और उनकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की। मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) ने बताया कि कविता के आरोप और महेश के वीडियो के आधार पर सेवानिवृत्त जज अनिल कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी वंदना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive