logo

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नाम पर ठगी की कोशिश, श्रीलंका से वाट्सएप मैसेज कर मांगे जा रहे थे 50 हजार 

K_RAVI_KUMAR.jpg

रांची 
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की तस्वीर वाट्सएप डीपी में लगाकर साइबर ठगों ने परिचितों से 50-50 हजार रुपए मांगने की कोशिश की। जब परिचितों ने सीधे उनसे संपर्क किया, तब इस ठगी का खुलासा हुआ। सीईओ ने 19 मार्च को साइबर थाना रांची में मामला दर्ज कराया और ठगों द्वारा भेजे गए मैसेज के स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए। जांच में पता चला कि ठगी में इस्तेमाल किया गया नंबर (+94773070155) श्रीलंका का है। 

यह पहली बार है जब किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से झारखंड में इस तरह की ठगी का मामला सामने आया है। इससे पहले साइबर अपराधियों ने वेबसाइट और सर्वर के जरिए ठगी की थी, जिनका आईपी एड्रेस जापान, दुबई, हांगकांग, चीन, फिलीपींस, ताइवान, वियतनाम और कंबोडिया से जुड़ा पाया गया था। साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Chief Electoral Officer Fraud Sri Lanka Whatsapp Message