रांची
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की तस्वीर वाट्सएप डीपी में लगाकर साइबर ठगों ने परिचितों से 50-50 हजार रुपए मांगने की कोशिश की। जब परिचितों ने सीधे उनसे संपर्क किया, तब इस ठगी का खुलासा हुआ। सीईओ ने 19 मार्च को साइबर थाना रांची में मामला दर्ज कराया और ठगों द्वारा भेजे गए मैसेज के स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए। जांच में पता चला कि ठगी में इस्तेमाल किया गया नंबर (+94773070155) श्रीलंका का है।
यह पहली बार है जब किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से झारखंड में इस तरह की ठगी का मामला सामने आया है। इससे पहले साइबर अपराधियों ने वेबसाइट और सर्वर के जरिए ठगी की थी, जिनका आईपी एड्रेस जापान, दुबई, हांगकांग, चीन, फिलीपींस, ताइवान, वियतनाम और कंबोडिया से जुड़ा पाया गया था। साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।