logo

खूंटी के ढाबे में लंच करती दिखीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, फैंस के साथ ली सेल्फी

SARA1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी के एक ढाबे में पहुंचीं। वे यहां करीब आधे घंटे तक रुकीं और फिर राउरकेला के लिए निकल गईं। सारा अली खान रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से राउरकेला जा रही थीं, जहां उनकी फिल्म की शूटिंग होनी है। 

मिली जानकारी के अनुसार रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर सफर के दौरान सारा अली खान ने एक ढाबे पर रुककर लंच किया। उनके साथ उनका मैनेजर और बॉडीगार्ड भी थे। जब वे होटल में पहुंचीं, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि यह एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। लोग सोच रहे थे कि कोई सरकारी अफसर अपने बॉडीगार्ड के साथ आया है। बता दें कि सारा ने ढाबे के वेटर से अपने साथ लाई मक्के की रोटी और सरसों का साग गर्म करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सलाद, पापड़ और अपने बॉडीगार्ड व मैनेजर के लिए फ्रूट सलाद, पानी और कॉफी मंगाई। 

फैंस को मिला सरप्राइज
शुरुआत में किसी को पता नहीं चला कि सारा अली खान वहां बैठी हैं, लेकिन जैसे ही लोगों को एहसास हुआ कि यह बॉलीवुड स्टार हैं, सभी उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े। सारा ने किसी को निराश नहीं किया और फैंस के साथ सेल्फी ली। वहीं ढाबा संचालक विमल जायसवाल ने बताया कि सारा करीब आधे घंटे तक वहां रुकीं और बहुत ही सादगी से अपने साथ लाया हुआ खाना खाया। उन्होंने खुद कोई अतिरिक्त खाना ऑर्डर नहीं किया। जब होटल मालिक को पता चला कि उनके ढाबे में सारा अली खान आई हैं, तो वे खुद उनसे मिलने पहुंचे। 

फिर आ सकती हैं सारा
सारा अली खान ने ढाबा मालिक से कहा कि सिमडेगा से आगे किसी जगह उनकी फिल्म की शूटिंग होनी है। उन्होंने यह भी वादा किया कि शूटिंग से लौटते वक्त वे दोबारा इस ढाबे पर आएंगी और यहां का खाना जरूर खाएंगी। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Khunti News Khunti Hindi News Bollywood Actress Sara Ali Khan