पुणे:
पुणे के एपीएमसी मार्केट में आम का एक टोकरा 31 हजार रुपये में बिका। इसके लिए बकायदा बोली लगाई गई थी। व्यवसायी का कहना है कि ये बीते 50 साल में सबसे महंगी बोली है। गौरतलब है कि पुणे में आम के सीजन का ये शुरुआती चरण है। आम के टोकरे का बाजार में उत्साह के साथ सजाया गया था। इसे फूलों की माला के साथ सजाया गया। इस आम के टोकरे और इसे मिली कीमत के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि व्यवसायी ने झुककर इसे प्रणाम किया।
पुणे में लाया गया था हापुस आम
गौरतलब है कि शुक्रवार को सीजन का आम का पहला टोकरा पुणे के एपीएमसी मार्केट में लगाया गया। बता दें कि ये रत्नागिरी (देवगढ़) का लोकप्रिय हापुस आम है। इसकी काफी मांग रहती है। व्यवसायी युवराज काची ने कहा कि ये अभी शुरुआती चरण है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक साल परंपरा के मुताबिक इस आम की बोली लगाई जाती है ताकि अगले 2 महीने आम का व्यवसाय अच्छा हो।
5 हजार रुपये से शुरू हुई थी बोली
व्यवसायी ने बताया कि आम की टोकरी की बोली 5 हजार रुपये से शुरू हुई थी जो आखिरकार 31 हजार रुपये पर खत्म हुई।