JSLPS के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की दीदियों का महासम्मेलन सोमवार 12 फरवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा। इसका उदघाटन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करेंगे।
आज से मोरहाबादी मैदान में लगने वाले सभी दुकान फिर से खुल रहे है। करीब 36 दिन बाद सोमवार से मोरहाबादी मैदान फिर से गुलजार हो जायेगा। झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद रांची नगर निगम की टीम मोरहाबादी मैदान पहुंची। अपर नगर आयुक्त ने फुटपाथ दुकानदारों से बात की
इस याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने प्रार्थी का पक्ष सुना। इसके बाद अदालत ने नाराजगी जताई और कहा कि बिना नोटिस दिए सरकार किसी को कैसे हटा सकती है। विधि व्यवस्था का मामला सरकार के पास है।
मोरहाबादी मैदान से दुकानदारों को हटा दिया गया है जिसके बाद दुकानदार पिछले 9 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले को लेकर रांची की मेयर डॉ आशा लकड़ा का कहना है कि दुकानदारों की रोजी-रोटी छीने जाने को लेकर कुछ लोग रांची नगर निगम को बदनाम करने की कोशिश
पिछले 9 दिनों से मोरहाबादी के दुकानदार दुकानों को बंद करके धरने पर बैठे हैं, उनकी रोजी-रोटी पर ताला लग गया है। दुकानदार परेशान हैं। जो जगह उनके लिए चिह्नित की गयी थी, वहां भी दुकानें लगाने अनुमति नहीं मिली। अब दुकानदारों का सब्र जवाब दे रहा है।
इंटरनेशनल रेस वॉक स्पर्धा में हरियाणा के संदीप और राहुल ने टोक्यो ओलंपिक में बनाई जगह, यूपी की प्रियंका ने भी मारी बाजी